पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, धमाके से दहला गांव, पांच घर गिरे, तीन लोगों की मौत

देश-विदेश

अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाके से आसपास के पांच मकान गिरकर धराशायी हो गए। एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की खबर पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कराया।

घटना सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर की है। पिछले कई दिनों से रहमान शाह नामक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से पटाखे और बम बनाने का काम चल रहा था। पटाखा और बम बनाने के लिए घरों से लोग आकर यहां काम करते थे। बुधवार की शाम करीब तीन बजे के आसपास अचानक से एक जोरदार धमाका हुआ। जिस मकान में धमाका हुआ उसके चीथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज से पूरे गांव दहल गया। धमाका इतनी तेज था कि आसपास रहने वाले रहमान शाह, रुखसार, इसरार खां, बाबू शाह और पीर शाह के घर पूरी तरह से धराशायी हो गए। सभी के मकान मलबे में तब्दील हो गए। देखते ही देखते चीख-पुकार मचने लगी।