VRS के लिए इस आईएएस अफसर ने किया आवेदन… जानिए पुरा मामला

छत्तीसगढ़ राज्य

रायपुर- डायरेक्टर कोष एवं पेंशन IAS नीलकंठ टेकाम ने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन कर दिया है। टेकाम 2008 बैच के प्रमोटी IAS अफसर हैं। नीलकंठ टेकाम की सेवा अभी चार साल बची है, लेकिन उससे पहले ही वो नौकरी छोड़ना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की हरी झंडी मिलते ही नीलकंठ टेकाम नौकरी छोड़कर अपनी सियासी पारी शुरू कर सकते हैं। हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि वो वीआरएस लेकर किसी पार्टी को ज्वाइन करेंगे।