दंतेवाड़ा में बड़ी मुठभेड़, अब तक 30 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ राज्य

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार किया गया है। नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए। भारी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के खेमे से AK-47 समेत हथियारों के जखीरा बरामद हुआ है।

 

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।