CG ब्रेकिंग- बिना अनुमति संचालित निजी क्लीनिक पैथोलॉजी लैब पर की कार्रवाई, 4 को किया गया सील,कुछ मिले बंद

छत्तीसगढ़ राज्य

बलौदाबाजार,5 अक्टूबर 2024/लगातर शिकायतों के बीच कलेक्टर दीपक सोनी ने बिना किसी वैध अनुमती से जिले में संचालित निजी अस्पताल,क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सेंटरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में विकासखंड कसडोल के अन्तर्गत अवैध रूप से संचलित क्लीनिक,हास्पिटल पैथोलॉजी लैब एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 क्लिनिक को सील किया गया है। जिसमें कसडोल नगर के त्रिवेदी क्लिनिक,विश्वास क्लिनिक,ग्राम कटगी आशा क्लिनिक एवं ग्राम कोसमसरा के डांडेकर क्लिनिक शामिल है। उक्त कार्रवाई नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन न होने एवं आवश्यक कागजात न होने के कारण किया गया है। इसके साथ ही टीम पहुंचने पर ग्राम छाछी में स्थित वाशु पैथोलॉजी,ओम हेल्थ केयर,कटगी के गायत्री क्लिनिक,वर्मा पैथोलैजी, देवांगन क्लिनिक, आरोग्य क्लिनिक,आशा क्लिनिक बंद मिलें।उक्त कार्रवाई में बीएमओ डॉक्टर रविशंकर अजगले,नायब तहसीलदार ईश्वर केवट, चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रकांत कुर्रे, विक्की वर्मा,कांस्टेबल कोमल साहू, सुपरवाईजर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।