जानिए भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग के आंकड़े

मनोरंजन

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की मल्टी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म की 7.5 हजार टिकटें खबर लिखे जाने तक बिक चुकी हैं। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहेगा यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि ओपनिंग डे पर इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। खबर के मुताबिक रिलीज वाले दिन मूवी के टोटल 1169 शोज चलेंगे।

टिकट खिड़की पर कितना कमा चुकी है फिल्म

अभी तक जितनी टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है उसके मुताबिक भूल भुलैया 3 फिल्म का अभी तक का टिकट खिड़की से 72 लाख 11 हजार रुपये का कलेक्शन हो चुका है। जाहिर है कि यह आंकड़ा फिल्म की लागत के हिसाब से काफी छोटा नजर आता है, लेकिन जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आएगी, वैसे-वैसे यह नंबर बड़ा होता जाएगा और फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी हद तक यह साफ कर देगा कि दर्शकों को दोनों में से किस फिल्म में रुझान ज्यादा है।