जानिए LPG के नए दाम, 62 रुपये महंगा हो गया सिलेंडर

प्रौद्योगिकी-कारोबारी

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. 19 केजी वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 62 रुपए महंगा हो गया है. दरअसल, दिवाली पर आम लोगों को झटका देते हुए आज 1 नवंबर 2024 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 62 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. हालांकि, राहत की बात है कि ऑयल कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम आज यानी 1 नवंबर 2024 से लागू हो गए.

आज नवंबर महीने का पहला दिन है. हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 62 रुपये तक बढ़ा दिये हैं.