बिग बॉस में होंगी दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री, आफत मचाने आ रहे ये दबंग सेलेब्रिटी

मनोरंजन

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 ने दर्शकों की दिवाली खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। करणवीर मेहरा और चुम दरंग की ईशा के साथ बढ़ती नजदीकियों से लेकर अविनाश और एलीस की दोस्ती तक घर में ऐसा बहुत कुछ हो रहा है जो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।

अब बिग बॉस ने दिवाली के मौके पर एक और बड़ा धमाका कर दिया है, जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट के लेवल और ज्यादा ऊपर जा सकता है, प्रीमियर वाले दिन से ही वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर कयासों सा सिलसिला जारी था। तमाम सेलेब्रिटीज के नाम को लेकर दावे किए जा रहे थे, और अब फाइनली मेकर्स ने उस नाम का ऐलान कर दिया है जो बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड आने वाला है। दरअसल एक नहीं बल्कि बिग बॉस हाउस में दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। पहला नाम है स्पलिट्सविला 15 के बाद तेजी से पॉपुलर हुए दिग्विजय सिंह राठी का। ताजा प्रोमो में मेकर्स ने हालांकि उनका चेहरा नहीं दिखाया लेकिन फैंस के लिए अपने फेवरेट एक्टर की पहली झलक ही उन्हें पहचानने के लिए काफी थी।