क्रेटा का ताज छीनने आ गई नई एसयूवी, एक दिन बाद होगी लॉन्च

प्रौद्योगिकी-कारोबारी

नई दिल्ली- होंडा एक बार फिर इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. इसी के चलते अब कंपनी अपनी नई एसयूवी को भी बाजार में उतारने जा रही है

होंडा एलिवेट नामक इस एसयूवी के लॉन्च होने से पहले ही ये खासी चर्चा में है. ये एक मिड साइज एसयूवी होगी. कंपनी ने फिलहाल चल रहे ट्रैंड को ध्यान में रखते हुए इसको डिजाइन किया है. इसमें कई शानदार फीचर्स के साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है.

एसयूवी सेगमेंट में वर्तमान में कंपनी के पास कोई मॉडल नहीं है. हालांकि, कंपनी की अमेज और सिटी सेडान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. एलिवेट सेगमेंट में नौवां मॉडल होगा, जिसमें सिट्रोएन भी हाल ही में सी3 एयरक्रॉस के साथ शामिल हुई है.