”प्यार किया तो डरना क्या” चार बच्चों के पिता को कुंवारी लड़की से हुआ प्यार….. फिर जो हुआ

अन्य

उज्जैन में 4 बेटियों के पिता को एक अविवाहित युवती से प्रेम हो गया। दोनों के बीच यह प्रेम इतना परवान चढ़ा कि दोनों शादी के लिए परिजनों से सहमति लेने पहुंचे। लेकिन परिवार द्वारा शादी के लिए मना करने पर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद प्रेमी की मृत्यु हो गई है और प्रेमिका की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। युवती का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करा मर्ग कायम कर जांच विवेचना में जुटी है। घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र के संजय नगर की है। मिली जानकारी के अनुसार चार बच्चों का पिता ड्राइवर का कार्य करता था और उसका नाम जीतू सूर्यवंशी है।

पहले से शादीशुदा होने के बावजूद भी जीतू का एक अविवाहित युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी कर एक साथ रहना चाहते थे लेकिन परिजनों के इनकार करने पर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया है, जिसमे प्रेमी जीतू की मौत हो गई है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक निजी अस्पताल में 2 लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला आया है। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि उसी अस्पताल में माही उर्फ भावना नामक युवती को भी जहर खाने पर भर्ती कराया गया है।

मृतक जीतू के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका भावना से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जीतू और भावना ने एक साथ संजय नगर में जहर खाया था। भावना का फिलहाल प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है। जहां वो जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है। एडिसनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया की थाना नीलगंगा पुलिस को सूचना मिली थी की दो लोगों ने जहर खाई है। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में पाया की दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं। प्रेमी शादीशुदा है और परिवारवालों ने जब उसकी दोबारा शादी करने से मना किया तब दोनों ने यह कदम उठाया है। नीलगंगा पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।