टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ समर की शादी में होगी गुरु मां की एंट्री

मनोरंजन

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में आपको कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है जिसकी उम्मीद दर्शक पूरी तरह छोड़ चुके हैं। हम बात कर रहे हैं समर और डिंपल की शादी में गुरु मां की एंट्री के बारे में। शो में दिखाया जा चुका है कि अनुपमा कई बार गुरु मां मालती देवी से यह विनती कर चुकी है कि वह उसके बेटे की शादी में जरूर आएं, हालांकि गुरु मां ने हर बार कोई जवाब ना देकर वहां से चुपचाप चली जाने का फैसला किया है।

समर की शादी में होगी गुरु मां की एंट्री
समर और डिंपल की शादी लगभग पूरी होने वाली है। जयमाला हो चुकी है। बाकी कई छोटी-मोटी रस्में पूरी की जा चुकी हैं और अब फेरे होना बाकी हैं, लेकिन अभी तक मालती देवी की एंट्री नहीं हुई है। तो क्या गुरु मां अनुपमा के बेटे की शादी में नहीं आएंगी? लेकिन सोशल मीडिया पर आई एक फोटो अब यह हिंट दे रही है कि समर की शादी में मालती देवी आएंगी। लेकिन कैसे? चलिए जानते हैं।