मध्यप्रदेश- सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली में खुले बोर के गड्ढे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बोर के समीप ही एक बड़ा 25 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है। गड्ढा खोदने के लिए तीन पोकलेन मशीन और पांच जेसीबी की मदद ली जा रही है। अब तक 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका है। लगातार प्रयास जारी है।
बता दें कि सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली में गोपाल कुशवाह के खेत में खुला पड़े बोर में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि पिता राहुल कुशवाह गिर गई है। राहुल कुशवाह के पड़ोस में ही गोपाल कुशवाह का खेत है। दो महीने पहले ही गोपाल कुशवाह ने अपने खेत में बोर खनन कराया था, लेकिन पानी नहीं निकलने पर गोपाल कुशवाह ने बोल यूं ही खुला छोड़ दिया था।
इस खुले बोर में ही आज राहुल कुशवाह की ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाह गिर गई है. बताया जा रहा है 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी सृष्टि 25 फीट पर जा फंसी ह।