भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट क्यों होगा स्पेशल

अन्य

>नई दिल्ली: IPL खत्म. WTC Final खत्म. अब एक महीने का आराम. लेकिन, इस आराम के बाद जब भारतीय खिलाड़ी काम पर लौटेंगे तो सामने वेस्ट इंडीज का दौरा होगा.
इसी दौरे से उनके एक और व्यस्त शेड्यूल की शुरुआत हो जाएगी. भारत का वेस्ट इंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20I की सीरीज खेली जाएगी.

भारत का ये दौरा अहम तो होगा ही. लेकिन, इस दौरे पर खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच जरा हटकर होगा. उसकी अहमियत अलग होगी. बता दें कि वेस्ट इंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज 12 से 24 जुलाई तक खेली जाएगी. इस बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक चलेगा.

इस वजह से खास होगा दूसरा टेस्ट

अब ये दूसरा टेस्ट क्यों होगा खास, जरा वो जान लीजिए. दरअसल, भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जाने वाला ये टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल पर खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा. यही वजह है ये पल ऐतिहासिक भी होगा और स्पेशल भी.

93 साल पहले क्वींस पार्क पर खेला गया था पहला टेस्ट

बता दें कि क्वींस पार्क ओवल पर पहला टेस्ट मैच 93 साल पहले यानी साल 1930 में वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. वहीं इस मैदान पर आखिरी टेस्ट साल 2018 में वेस्ट इंडीज और श्रीलंका में खेला गया. यानी भारत और वेस्ट इंडीज जब क्वींस पार्क ओवल पर उतरेंगे तो ये इस मैदान पर पिछले 5 साल में खेला जाने वाला कोई पहला टेस्ट मैच भी होगा.