विधि विभाग के प्रमुख सचिव नियुक्त किए गए रजनीश श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य June 24, 2023June 24, 2023admin रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने सीनियर जज रजनीश श्रीवास्तव को विधि विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। इससे पहले जशपुर और बलौदाबाजार के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं। फिलहाल वे रायगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।