राम चरण और उपासना ने रखा बेटी का ये नाम, 

मनोरंजन

एक्टर राम चरण के घर पर हाल ही में किलकारी गूंजी थी। राम चरण की पत्नी उपासना ने 20 जून को बेटी को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी मिलते ही फैन्स और सेलेब्स ने कपल को शुभकामनाएं दी थीं। ऐसे में अब बेबी गर्ल का नाम भी सामने आ गया है। वहीं कपल ने जो बिटिया का नाम रखा है, उसका मतलब जानकर भी आप खुश हो जाएंगे।

क्या रखा बेटी का नाम
दरअसल आज राम चरण की बेटी की नामकरण सेरेमनी थी, और इसकी कुछ झलकियां उपासना ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके बाद से ही फैन्स बिटिया का नाम जानने के लिए उत्साहित हैं। ऐसे में अब कपल ने बेटी का नाम और उसका मतलब सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर राम ने पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की और बताया कि बेटी का नाम ‘कलिन कारा कोनिडेला’ रखा गया है।