IFS ऑफिसर ने शेयर किया कमाल का वीडियो, ‘कैसे बनती हैं नदियां’

देश-विदेश

नदी, पहाड़ जंगल ये सब जैसे हमें जीवन के कई फलसफे समझाते हैं. नदी को ही ले लीजिए, जीवनदायनी कही जाने वाली कोई नदी कैसे आकार लेती है, कैसे जन्म लेती है, हम नहीं जानते, लेकिन हाल में आया एक वीडियो एक नदी के जन्म लेने का वाकया दिखा रहा है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है. भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने ट्विटर पर एक ऐसा ही रोमांचित कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/ParveenKaswan/status/1665195183447719938?s=20