नाभि में देसी घी लगाने के 7 फायदे

स्वास्थ्य

नाभि में देसी घी लगाने से बॉडी और स्किन की कुछ समस्याओं को दूर किया जा सकता है। भले ही इस बारे में साइंटिफिक रिसर्च मौजूद नही है लेकिन ट्रेडिशनल मेडिसिन में अक्सर नाभि में देसी घी लगाने की सलाह दी जाती है। जिससे शरीर को ये सारे फायदे मिलते हैं।

मॉइश्चराइजेशन
देसी घी में नेचुरल मॉइश्चर देता है। इसलिए स्किन के रूखेपन को खत्म करने के लिए बहुत ही कारगर तरीका है। होंठ और स्किन अगर ड्राई हो रही हो तो किसी भी मौसम में देसी घी को लगाने से स्किन सॉफ्ट और होंठ नर्म हो जाते हैं।

स्किन की हेल्थ
घी को नाभि में लगातार लगाने ले लोगों का मनना है कि स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है। साथ ही स्किन का टेक्सचर भी अच्छा हो जाता है। क्योंकि देसी घी में एमोलिएंट प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन को स्मूद करने में हेल्प करती है।

नाभि को करें ठीक
अगर नाभि या उसके आसपास के हिस्से में दर्द और जलन जैसी समस्या है तो देसी घी लगाने से आराम मिलता है। ट्रेडिशनल मेडिसिन में नाभि को एनर्जी प्वाइंट बताया गया है। ऐसे में इसका ख्याल रखना जरूरी होता है।

ड्राईनेस खत्म करे
अगर आप पेट के इस हिस्से में ड्राईनेस महसूस कर रही हैं तो देसी घी को नाभि के आसपास लगा दें। ये इरिटेशन और जलन को कम करने में हेल्प करती है। साथ ही होंठ अगर फट गए हैं तो देसी घी लगाने से तेजी से आराम मिलता है।

गैस से छुटकारा
पेट में गैस बन गई हो या फिर पेट दर्द कर रहा हो। नाभि के आसपास के हिस्से में देसी घी लगाने के साथ ही मसाज करने से दर्द से राहत मिलती है और गैस से भी छुटकारा मिलता है। यहां तक कि कब्ज की समस्या से भी राहत मिलती है।