एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

अन्य

रायपुर, 25 जुलाई 2023- भारत सरकार, राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं। इन विद्यालयों के लिए ऑनलाईन आवेदन, शैक्षिक योग्यता, शिक्षण अनुभव (जहां भी लागू हो) और अन्य पात्रता मानदंडों सहित विस्तृत जानकारी www.emrs.tribal.gov.inपर उपलब्ध है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 31 जुलाई को रात्रि 11.30 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।