महासमुंद . महासमुंद जिले में वर्ष 2024-25 की शेष अवधि के लिए देशी और विदेशी मदिरा दुकानों के अहातों के लिए अनुज्ञप्तियों के आबंटन हेतु ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें देशी मदिरा दुकान बेमचा रोड़, स्टेशन रोड, पिथौरा, सरायपाली, विदेशी मदिरा दुकान एकता चौक, गढ़फुलझर, छुईपाली, सांकरा, सिरपुर देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान – नर्रा, सल्डीह, बलौदा, भुरकोनी, कोल्दा झिलमिला तथा तोरेसिंहा शामिल है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2024 है। जिसका पूर्ण विवरण वेबसाईट http://excise.cg.nic.in/के रिसेंट पोस्ट में तथा राज्य शासन के वेबसाईट http:/cgstste.gov.in के सूचना निर्देशिका एवं लिंक http:/cgstste.gov.in/lenders में उपलब्ध है। अनुज्ञप्तधारियों के चयन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 11ः00 बजे से होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी, महासमुंद के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।