Open Athletics Tournament: CG News: 18वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स टूर्नामेंट में बस्तर के खिलाड़ियों ने लहराया परचम…

खेल छत्तीसगढ़ राज्य

कलेक्टर बस्तर ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर किया उत्साहवर्धन…

Open Athletics Tournament: CG News: उत्तराखंड के देहरादून में 26 व 27 जून को आयोजित 18वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स टूर्नामेंट में बस्तर की पूनम शर्मा ने 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया।

वहीं कशूम सार्दुल ने 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1500 मीटर एवं 5000 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

उक्त उपलब्धि हासिल करने के लिए इन खिलाडियों को कलेक्टर विजय दयानंद के. ने सम्मानित कर प्रोत्साहित किया और आगे बेहतर तैयारी कर अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दी।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि बस्तर के इन प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उक्त राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल कर जिले का नाम प्रदेश और पूरे देश में रोशन किया है।

इस दौरान विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों तथा खेल प्रशिक्षकों ने भी इन खिलाड़ियों को उक्त उपलब्धि के लिए बधाई और अपनी शुभकानाएं दी। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राजेन्द्र डेकाटे मौजूद थे।