35 साल के सिंगर की दर्दनाक मौत, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर ही गंवा दी जान

मनोरंजन

नई दिल्ली.  ब्राजील के सिंगर आयरेस सासाकी की 35 साल की उम्र में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मौत हो गई. सिंगर सैलिनोपोलिस में सोलर होटल में परफॉर्म कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक भीगे हुए फैन के संपर्क में आए जिसके बाद बिजली का झटका लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद वह अपनी पत्नी को पीछे छोड़ गए हैं. उनकी शादी को एक साल से भी कम समय हुआ था.

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर की चाची रीटा माटोस मौके पर मौजूद थीं और वह हादसा देख सदमे में चली गई थीं. एक स्थानीय समाचार एजेंसी से बात करते हुए, रीता ने कहा, ‘हम जो जानते हैं वह यह है कि उनका शो एक खास समय के लिए निर्धारित था और उसे आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन ये जानने के लिए सबकुछ कैसे हुआ हम उन लोगों को संपर्क कर रहे हैं जो इस समय उनके साथ थे. हम सारी जानकारी एक बयान में एकत्र करेंगे जिसे हम प्रेस को जारी करेंगे.’

इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि आखिरकार कॉन्सर्ट में मौजूद वो फैन भीगा हुआ क्यों था. पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है. डेडलाइन ने बताया कि जिस होटल में यह घटना हुई, उसने भी एक बयान जारी किया. होटल की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया, ‘हम सिंगर के परिवार की सहायता के लिए पूरी तरह से मौजूद हैं. हम घटनाओं के उचित जांच के लिए सक्षम अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.’

सिंगर की मौत के बाद उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने 30 हफ्ते पहले एक म्यूजिक वीडियो साझा किया था जिसमें वह परफॉर्म करते दिखे थे.