नारायणपुर, 08 मई 2023: जिला रोजगार अधिकारी एम एल अहिरवार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में दो दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 10 मई 2023 एवं 11 मई 2023 को समय सुबह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में किया जावेगा।
इसके तहत सिक्यूरिटी गार्ड के लिए 10वीं उत्तीर्ण, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएट एवं एन सी सी, ए.एस.ओ के लिए ग्रेजुएट एवं एन सी सी, हाउसकीपिंग के लिए 8वीं, ड्राइवर एवं कुलीस के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा कुल प्राप्त (600) रिक्तियों के आधार पर भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा, जिसकी सूची फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जायेगा।