रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने प्रसव के बाद अपने नवजात शिशु को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन।
यह घटना मंगलवार को कबीर नगर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को एक स्थानीय नागरिक ने सूचना दी कि सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नवजात शिशु को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की। शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में एक युवती को नवजात को फेंकते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में युवती ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वह अविवाहित है और लोक-लाज के डर से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने युवती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (शिशु का परित्याग) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती से आगे की पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।