एमसीबी, जिला एमसीबी में 24 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री अभय भारद्वाज ने किसानों के बीच फसल बीमा की पॉलिसी का वितरण किया।
इस कार्यक्रम के दौरान “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर किसानों को बीमा योजना के महत्व की जानकारी दी गई। श्री भारद्वाज ने फसल बीमा कराने की प्रक्रिया और उसके लाभों पर किसानों के साथ विस्तृत चर्चा की और वितरित पॉलिसियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के कठौतिया, चैनपुर, पाराडोल और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. मनेन्द्रगढ़, साथ ही खड़गवां विकासखंड के उधनापुर और कौड़ीमार ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया गया।