रविशंकर प्रसाद का केजरीवाल पर तंज………कटटर ईमानदार नेता अब माफी एक्सपर्ट बन गए

देश-विदेश राजनीति

नई दिल्ली । भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज करने के बाद उन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि देश को बदलने का ख्वाब लेकर आए केजरीवाल अब माफी एक्सपर्ट बन गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्दों का प्रयोग किया है और एक समय में उनके शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए थे।

भाजपा नेता प्रसाद ने कहा, जब पीएम की डिग्री को लेकर केजरीवाल जागरूक थे, तब उन्होंने आरटीआई तक लगाई थी। अब, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर माफी ही मांगनी थी तब पहले मांगते। प्रसाद ने दावा किया कि केजरीवाल अब तक अलग-अलग मामलों में 10 बार माफी मांग चुके हैं, और उनके आचरण को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में आलोचना का अधिकार है, लेकिन झूठे आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।

प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव जीतने पर प्रतिक्रिया देकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा चुनौती से नहीं डरती, और अगर प्रियंका गांधी जीतती हैं, तब उनकी तुलना राहुल गांधी से होगी। भारत-चीन संबंधों पर विपक्षी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और कूटनीतिक स्तर पर वार्ता के बाद जानकारी दी गई है।