‘सलमान खान’ आखिर क्यों पहनते हैं नीले पत्थर वाली ”ब्रेसलेट” आखिर क्या है इसका राज

मनोरंजन

सलमान खान के स्टाइल काफी चर्चा में रहता है। ऐसे में सलमान के फैंस सालों से सलमान के स्टाइल को फॉलो करते नजर आते हैं। सलमान के स्टाइल में सबसे बड़ा उनके हाथ का ब्रेसलेट है। सलमान हमेशा से ही साथ में ब्रेसलेट पहना करते हैं। यह ब्रेसलेट सलमान आज से नहीं बल्कि कई सालों से पहना करते हैं। बता दें कि सलमान खान के इस ब्रेसलेट पर नीले रंग का खास पत्थर लगा हुआ है। इस पत्थर को फिरोजा स्टोन कहा जाता है। इस ब्रेसलेट को सलमान के पिता सलीम खान ने दिया था। तभी से सलमान इस ब्रेसलेट को काफी ज्यादा लंक्की मानते हैं। यह भी कारण है कि सलमान इस ब्रेसलेट को खुद से कभी भी दूर नहीं करते हैं। वह कई सालों से इस ब्रेसलेट को पहने नजर आ रहे हैं।

वहीं उनके डाई हार्ट फैंस भी सलमान की तरह ही दिखने वाला ब्रेसलेट पहनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ब्रेसलेट के पीछे की कहानी भी खुद सलमान खान ने अपने एक इंवेंट में अपने फैंस को बताया था। सलमान ने यह भी बताया था कि जब वह छोटे थे तो उनके पिता इस ब्रेसलेट को पहना करते थे। तब भी यह ब्रेसलेट सलमान को काफी ज्यादा पसंद था। वहीं जब सलमान काम करने लगे थे तो उनके पिता ने उन्हें यह ब्रेसलेट तोहफे के तौर पर दिया था।

सलमान ने बताया कि ये फिरोजा स्टोन है, जो दुनिया के दो लिविंग स्टोन में से एक है. ये तिब्बत, ईरान, चीन और मैक्सिको में पाया जाता है. यह आपकी तरफ आने वाली नेगेटिविटी को अपने ऊपर ले लेता है. इसके बाद स्टोन पूरी नेगेटिविटी को लेने के बाद टूट जाता है. उन्होंने बताया था कि ये मेरा 7वां स्टोन है.’