सुस्त मैच में सुदेवा ने गढ़वाल से अंक छीना

खेल

नयी दिल्ली . सुदेवा एफसी ने गत विजेता गढ़वाल हीरोज एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक कर महत्वपूर्ण अंक झटक लिए।
आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए नीरस और उबाऊ मुकाबले में दोनों टीमों ने शुरुआती मिनटों में ना सिर्फ दमदार खेल दिखाया बल्कि मैच के दो गोल भी बांटे। सुदेवा के लिए सिनाम माइकल सिंह ने पांचवें मिनट में गोल किया जिसे गढ़वाल के पीयूष भंडारी ने 12वें मिनट में बराबर कर दिखाया। इस परिणाम से गढ़वाल और सुदेवा 7-7 मैच खेल कर क्रमशः 14 और 13 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।