टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ विवादों में घिरता नजर आ रहा है। एक के बाद एक कलाकार शो के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। जेनिफर मिस्त्री के बाद अब शो में बावरी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मोनिका भदौरिया सामने आई हैं।मोनिका ने कहा कि उन्हें सेट पर बहुत टॉर्चर किया जाता था। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया है कि मेकर्स ने जबरदस्ती उनसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया ताकि वे शो के बारे में मीडिया में जाकर कुछ न बोल सकें।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मोनिका ने कहा, “मैं बहुत सारी पारिवारिक त्रासदियों से गुजर रही थी। मैंने बहुत ही कम समय में अपनी मां और अपनी दादी, दोनों को खो दिया था। मां और दादी के चले जाने के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि अब मेरी जिंदगी में कुछ नहीं बचा है। इसी दौरान मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए भी काम कर रही थी।
उन्होंने मेरी परेशानी समझने के बजाए मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया था। वे कहते थे, ‘तुम्हारे पिता की तो मृत्यु हो गई थी, हमने तुम्हे पैसे दिए ताकि तुम्हारी बीमार मां का इलाज हो सके’। उनके ये शब्द मुझे बहुत परेशान करने लगे थे। ऐसा लगने लगा था कि मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए।”बागा की प्रेमिका बावरी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने साल 2019 में मेकर्स से अनबन के चलते शो छोड़ दिया था। लेकिन, तब उन्होंने असित मोदी के खिलाफ कुछ नहीं कहा। क्यों? दरअसल, मोनिका ने बताया, “जब मैंने शो छोड़ा था, तब किसी ने मेरा साथ नहीं दिया था। फिर मैंने मीडिया से संपर्क करने की कोशिश की, और जब मीडिया ने मुझसे बात करनी चाही, तब शो के मेकर्स ने मुझसे बॉन्ड साइन करवा लिया। उन्होंने कहा, जब मैं मीडिया में कुछ न बोलने का वादा करूंगी, तभी वे मेरे बचे हुए पैसे देंगे।”मोनिका ने आगे कहा, “मैंने उनके कहने पर कॉन्ट्रैक्ट तो साइन कर दिया था लेकिन, उन्होंने करीब डेढ़ साल तक मेरे पैसे नहीं दिए। मैंने फिर शो के प्रोडक्शन हेड सोहेल रोमानी को फोन किया। उसने उससे कहा, “आओ बैठक के बात करते हैं।” अपने ऑफिस बुलाकर सोहेल ने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया। मैंने कहा, “वाह, सब कुछ आप ही के पक्ष में, हम पुलगाली भी खाएं, टॉर्चर भी खेलें और आप पैसे भी ना दो!” तब सोहेल ने शिकायत न करने के लिए कहा और मेरे पैसे दिए।”