कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत से माहोल खुशनुमा, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय को किया गया आमंत्रित…

छत्तीसगढ़ राज्य

CG News: कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में आवजर्वर के रूप में भटकल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करने वाले और 30000 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने वाले बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय को कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह इस बात का उदाहरण है कि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को कर्नाटक में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के महासचिव ने आमंत्रित किया है। इस तरह विधायक शैलेष पांडेय ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी पैठ बना ली है।

शपथ समारोह 20 मई को आयोजित है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने विधायक शैलेष पांडेय को शपथ समारोह में आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 136 सीटों लेकर बहुमत प्राप्त करते हुए सरकार बनाने जा रही है।

वहां तमाम कोशिशों और प्रयासों के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की सारे पैंतरेबाजी को वहां के मतदाताओं ने फेल कर दिया है।

अब 20 मई को सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में एड़ी चोटी एक कर खूब मेहनत करने वाले कांग्रेस जनों की स्वाभाविक है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में पूछपरख और सम्मान भी बढ़ेगा।

इधर विधायक से खुन्नस रखने वाले लोग आपस में लड़ झगड़ कर समय नष्ट कर रहे है लेकिन शैलेश पांडेय कर्नाटक चुनाव में प्रचार कर और पार्टी के प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाकर बड़ी लाइन खीच दी है।