मुंबई – सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने मुंबई पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। अर्पिता खान का कहना है कि उनकी महंगी डायमंड इयररिंग चोरी हो गई है। खबर है कि चोरी के आरोप में मुंबई पुलिस ने अर्पिता के घर काम करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम संदीप हेगड़े है और वह विले पार्ले ईस्ट की अंबेवाड़ी स्लम में रहता है। यह शख्स अर्पिता खान शर्मा के खार स्थित हाई राइज अपार्टमेंट में बतौर डॉमेस्टिक सपोर्ट काम करता था। जानकारी के मुताबिक चोरी किया गया इयररिंग संदीप के घर से ही रिकवर किया गया है। संदीप को अभी पुलिस कस्टडी में ही रखा गया है। उस पर IPC की धारा 381 लगाई गई है।
अर्पिता खान ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनकी डायमंड इयररिंग की कीमत 5 लाख रुपये है और उन्होंने इसे अपनी मेकअप ट्रे में रखा था जो अब गायब है। हेगड़े उन 11 लोगों में से एक है जो इस हाई राइज अपार्टमेंट में पिछले 4 महीने से काम कर रहे थे। खबर है कि इयररिंग गायब होने के बाद से ही वह काम पर नहीं आया है और उसने बिना बताए काम छोड़ दिया था।