जब से फिल्म का टीजर आया है कभी वीएफएक्स तो कभी एक्टर्स को लेकर आलोचना की जा रही है। हाल ही में ओम राउत ने जब कृति सेनन के गालों पर किस किया तो सोशल मीडिया पर वह निशाने पर आए गए। इस बीच अब साउथ की एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने फिल्म में भगवान राम का किरदार कर रहे प्रभास और लक्ष्मण बने सनी सिंह के लुक्स को लेकर सवाल उठाए।
https://twitter.com/KasthuriShankar/status/1666590481160220674?s=20
उन्होंने कहा कि जिस तरह एक्टर्स के लुक हैं वह डिस्टर्ब करने वाला है। कस्तूरी ने ‘आदिपुरुष’ का एक पोस्टर शेयर किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में प्रभास राम नहीं बल्कि महाभारत के कर्ण लग रहे हैं। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘क्या ये कोई परंपरा है कि भगवान राम और लक्ष्मण को मूंछों और फेशियल हेयर (चेहरे पर बाल) के साथ दिखाया गया है? आखिर यह डिस्टर्बिंग लुक को क्यों रखा गया? खासतौर पर प्रभास के तेलुगू सिनेमा में, जहां दिग्गज लोगों ने श्री राम के किरदार को पूर्णता के साथ निभाया है। मुझे लगता है कि प्रभास राम नहीं बल्कि कर्ण की तरह दिख रहे हैं।’