स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से जिले के अनेक ब्लैक स्पाॅट को बनाया गया स्वच्छ एवं सुंदर

छत्तीसगढ़ राज्य

बालोद । स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से गंदगी के जमावड़ा वाले ब्लैक स्पाॅटो का समुचित साफ-सफाई कर उन्हें स्वच्छ एवं सुदर बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक लगातार चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले में निरंतर जारी स्वच्छता अभियान के दौरान जिले के अनेक ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित कर उन्हंे पूरी तरह से स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर इन स्थानों का कायाकल्प किया गया है। इस दौरान जिले के सभी नगरीय निकायों में कचरे के जमाव वाले स्थानों तथा साफ-सफाई के अभाव वाले ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित कर उनकी समुचित साफ-सफाई की गई है। इसके साथ ही उक्त स्थानों पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए आकर्षक वाॅल पेंटिंग किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप आज से कुछ दिन पूर्व तक कचरों के जमाव रहने वाले यह स्थान वर्तमान में बहुत ही स्वच्छ, सुंदर एवं आकर्षक लग रहे हैं। समाज एवं जीवन में स्वच्छता के महत्व को इस बात से ही समझा जा सकता है कि कुछ समय पहले तक कचरों के जमाव के कारण लोग इन स्थानों पर जाने के लिए भी कतराते थे। लेकिन आज सभी की सहभागिता से इन स्थानों की नियमित साफ-सफाई से इनका स्वरूप पूरी तरह से परिवर्तन हो गया है। इन स्थानों की समुचित साफ-सफाई से इसके स्वरूप में अमूलचूल परिवर्तन हो गया है।

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने समाज के सभी वर्गों के सक्रिय भागीदारी के फलस्वरूप जिले के कचरे के जमाव वाले ब्लैक स्पाॅटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के कार्य में सफलता मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इसके लिए उन्होंने स्वच्छता अभियान के कार्य में लगे सभी लोगों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में हम सभी के द्वारा किए गए छोटा सा योगदान भी समाज में बड़ा बदलाव एवं परिवर्तन का आधार बन सकता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बालोद में वार्ड क्रमांक 02 दशहरा तालाब के किनारे तथा वार्ड क्रमांक 07 काशीबन तालाब के समीप साफ-सफाई कर उसे बेहतर ढंग से संवारा गया है। इसी प्रकार जिले के नगर पालिका परिषद दल्लीराहजरा में गांधी चैक, जैन भवन के पास, नगर पंचायत डौण्डी राम मंदिर के पीछे, नगर पंचायत गुरूर में वार्ड क्रमांक 03, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में वार्ड क्रमांक 14, नगर पंचायत चिखलाकसा में इंदिरा काॅलोनी, नगर पंचायत अर्जुंदा में बस स्टैण्ड के पीछे और नगर पंचायत गुण्डरदेही में चैनगंज के ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित कर साफ-सफाई की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप यह स्थान बहुत ही स्वच्छ एवं सुंदर नजर आ रहा है और सफाई के पूर्व एवं सफाई के पश्चात् इन स्थानों की स्वरूप में बहुत अंतर दिखाई दे रहा है।