हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े 87 वर्षीय SP हिंदुजा का लंदन में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। हिंदुजा परिवार में SP हिंदुजा के अलावा गोपीचंद, प्रकाश और अशोक नाम के तीन भाई हैं। SP हिंदुजा के निधन की जानकारी देते हुए परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया- गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया व हिंदुजा समूह के चेयरमैन SP हिंदुजा का निधन हो गया है।”
बता दें कि श्रीचंद पी हिंदुजा को SP नाम से भी जाना जाता था। वह हिंदुजा समूह के फाउंडर पीडी हिंदुजा के सबसे बड़े बेटे हैं। वह समूह और चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन थे। 1952 में शिक्षा पूरी करने के बाद सिर्फ 18 साल की उम्र में SP अपने पिता के बिजनेस से जुड़ गए। भारतीय मूल के हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे। श्रीचंद पी हिंदुजा की शादी मधु से हुई है और उनकी दो बेटियां शानू और वीनू हैं।
हिंदुजा समूह की ऑटो सेक्टर में अशोक लीलैंड और बैंकिंग सेक्टर की इंडसइंड बैंक जैसे फर्म में बड़ी हिस्सेदारी है। इंडसइंड बैंक का प्रमोटर हिंदुजा समूह है।