VIDEO- कर्नाटक में मतगणना के बीच जश्न मनाते समय बाल- बाल बचे नेता, पटाखा जलते वक्त बैलेंस गड़बड़ हुआ और फिर पटाखों लड़ी से भरा पूरा डिब्बा जमीन पर गिर गया

देश-विदेश

कर्नाटक में मतगणना के बीच दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने पटाखा जलते वक्त बैलेंस गड़बड़ हुआ और फिर पटाखों लड़ी से भरा पूरा डिब्बा जमीन पर गिर गया, जमीन पर गिरने के बाद भी पटाखे फुटते रहे. इसी कांग्रेस का नेता उसे उठाने लगा और जैसे ही नीचे झुका लड़ी का एक और पटाखा फायर कर गया, संयोग अच्छा रहा कि पटाखा आखों के सामने से ऊपर निकल गया वरना अगर तनीक भी गरदन हिली होती तो पूरा का पूरा चेहरा झुलस जाता