वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है. भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों के बीय यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेल जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है. ऐसे में इस जोरदार टक्कर से पहले आज हम आपको बताएंगे कि आप इस खिताबी मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकेंगे.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी भिड़ंत को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़. वहीं इसके अलावा फैंस अपने मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
खिताबी मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन बारिश आ सकती है. मैच के चौथे दिन लंदन में करीब 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. बाकी दिनों में बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं. वहीं, 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. अगर चौथे दिन बारिश होती है तो रिजर्व डे पर खिताबी मुकाबले का फैसला आ सकता है.
WTC फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेट कीपर)।
स्टैंडबाई प्लेयर्स : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम – पैट कमिंस (कप्तान), सकॉट बोलैंड, अलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्राविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
स्टैंडबाई प्लेयर्स : मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.