आज देश भर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करते हैं। आज के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसी वजह से सराफा बाजर में भी खासी रौनक देखने को मिलती है। आसमान को छूती कीमत के बावजूद धनतेरस के दिन सोने की डिमांड काफी ज्यादा होती है। इस बीच अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस महज 10 रुपये में डिजिटल गोल्ड खरीदने का विकल्प दे रही है।
क्या है जियो फाइनेंस नई स्कीम
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस ने दिवाली से पहले धनतेरस के दिन स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। इसमें ग्राहकों को सिर्फ 10 रुपये में डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा मिल रही है। यह केवल खरीदारी नहीं बल्की एक तरह का सोने में निवेश होगा, जिसे कभी भी भुनाया भी जा सकता है। गोल्ड इन्वेस्टमेंट को कैश, सोने के सिक्कों और ज्वेलरी में बदला जा सकता है। खास बात यह है कि इस इन्वेस्टमेंट के लिए आप को भारी भरकम रकम की जरूरत नहीं बल्की 10 रुपये से भी इसे चालू किया जा सकता है।
कैसे काम करती है स्मार्टगोल्ड स्कीम
स्मार्टगोल्ड स्कीम में ग्राहक द्वारा निवेश की गई रकम का 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट (तिजोरी) में रखा जाएगा। डिजिटल गोल्ड होने की वजह से इसके लिए न तो कोई लॉकर खुलवाना पड़ेगा और न ही इसके चोरी होने का कोई डर है। साथ ही सोने की लाइव मार्केट कीमत जियो फाइनेंस ऐप पर देखकर जब चाहे इसे बेचा जा सकता है।
गोल्ड इन्वेस्टमेंट के लिए आपको Jio Finance App पर जाना होगा। जहाँ कंपनी की ओर से ग्राहकों को दो विकल्प दिए गए हैं। पहले विकल्प ने ग्राहक इन्वेस्टमेंट की कुल रकम तय कर सकता है और दूसरा में सोने के वजन यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी की सुविधा भी होगी। जियो फाइनेंस ऐप पर जाकर ग्राहक सीधे सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।