रायपुर, 2 सितम्बर 2025 शहर सीरत-उन-नबी कमेटी रायपुर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी ﷺ पूरे शान ओ शौकत से मनाया जाएगा।यह साल बहुत ही खास है क्योंकि यह मिलाद उन नबी का पंद्रह सौवाँ साल है, इस बार जुलूस पूरे अकीदत और शान-ओ-शौकत के साथ निकाला जाएगा। यह जुलूस हमेशा की तरह इस बार भी अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम लेकर शहर की गलियों से गुज़रेगा।
शहर सीरत-उन-नबी कमेटी रायपुर के सदर जनाब सोहेल सेठी ने कहा कि सभी शहरवासियों से गुज़ारिश है कि जुलूस में अदब और एहतराम के साथ शरीक हों, साथ ही खास तौर पर यह अपील है कि डीजे, आतिशबाज़ी और पटाखों से परहेज़ करें, ताकि यह पाक महफ़िल संजीदगी और सुकून के साथ मुकम्मल हो सके।
जनाब सोहेल सेठी ने जानकारी दी कि जुलूस-ए-मोहम्मदी दिनांक 5 सितम्बर को सुबह 7 बजे महबूबिया चौक, बैजनाथ पारा से रवाना होगा और मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, आज़ाद चौक, सक्ती बाज़ार, सदर बाज़ार, कोतवाली चौक से होता हुआ वापस बैजनाथ पारा स्थित सीरत मैदान पहुँचेगा।
सीरत मैदान पहुँचने के बाद सुबह 11 बजे परचमकुशाई की रस्म अदा की जाएगी, जिसे अंजाम देंगे हज़रत सय्यद अहमद अशरफ़ किछौछा शरीफ़। इसके बाद सलात-ओ-सलाम और दुआ की जाएगी तथा कार्यक्रम के समापन पर आम लंगर का भी इंतज़ाम रहेगा।
उन्होंने शहर सीरत-उन-नबी कमेटी के आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी जो इस प्रकार है
7सितम्बर, रविवार
रात 10 बजे तक़रीर का कार्यक्रम होगा जिसमें बरेली शरीफ़ से तशरीफ़ ला रहे इस्लामी स्कॉलर हज़रत तौसीफ़ रज़ा ख़ान साहब तक़रीर फरमाएँगे। उनके साथ स्टेज पर दुर्ग से गुलाम मोहिउद्दीन जमाई साहब भी मौजूद रहेंगे जो इस्लामी शिक्षाओं पर रोशनी डालेंगे।
8 सितम्बर, सोमवार
रात 10 बजे तक़रीर का आयोजन होगा जिसमें किछौछा शरीफ़ से हज़रत सय्यद अहमद अशरफ़ साहब तशरीफ़ लाएँगे। उनके साथ पटना से हज़रत गुलाम रसूल बलियावी साहब भी मंच पर मौजूद रहेंगे और इस्लामी तक़रीर पेश करेंगे।
9 सितम्बर, मंगलवार
रात 10 बजे से ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन होगा जिसमें मुल्क भर के मक़बूल और मशहूर नातख़्वान और शायर शिरकत करेंगे और बारगाह-ए-नबी ﷺ में नातिया कलाम पेश करेंगे।
10 सितम्बर, बुधवार
दोपहर 3 बजे से ख़वातीन के लिए “कनीज़-ए-फ़ातिमा” जलसे का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिलाओं की बड़ी तादाद में शिरकत की उम्मीद है।
11 सितम्बर, गुरुवार
शाम 5 बजे से समापन कार्यक्रम होगा अमन का पैगाम देते हुए आसमान में हजारों बैलून छोड जाएंगे और ग्रुप नातिया प्रोग्राम, सीरत क्विज़ प्रतियोगिता और अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इसी दिन इस्तक़बालिया कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें शहर और बाहर से तशरीफ़ लाने वाले तमाम मेहमान-ए-ख़ुसूसी का स्वागत और सम्मान किया जाएगा।
जनाब सोहेल सेठी साहब ने आखिर में बताया कि ये तमाम प्रोग्राम सीरत मैदान, बैजनाथ पारा, रायपुर में आयोजित किए जाएँगे। उन्होंने तमाम शहरवासियों से दरख़्वास्त की है कि सभी कार्यक्रमों में भरपूर तादाद में शरीक होकर इस मुबारक जश्न को कामयाब बनाएं और उम्मत को अमन और इत्तेहाद का पैग़ाम दें।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कारी मो इमरान साहब , सोहेल सेठी , मुख्तार अशरफी , सबीहुद्दीन, डॉ मुजाहिद अली फारूकी , अय्यूब पारेख , शकील मौजूद रहे


