भाटापारा, 17 सितंबर : शहर में उठाईगिरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भाटापारा शहर थाना क्षेत्र के अंडरब्रिज के पास दिनदहाड़े एक व्यापारी उठाईगिरी का शिकार हो गया। बदमाश व्यापारी के बैग से 5 लाख रुपए कैश उड़ाकर फरार हो गए।


मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर एक पिट्ठू बैग में रखकर बाइक से अपने घर जा रहा था। जब वह अंडरब्रिज के पास पहुंचा, तो बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। एक युवक ने व्यापारी को बातों में उलझाया और दूसरा बड़ी सफाई से उसके पिट्ठू बैग से कैश निकालकर फरार हो गया।

व्यापारी को कुछ देर बाद चोरी का पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने व्यापारियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि बैंक से बड़ी रकम निकालने के बाद अकेले यात्रा करने से बचें और संदिग्ध लोगों से सावधान रहें। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।