SIR Report , रायपुर।छत्तीसगढ़ में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया के तहत फार्म जमा करने की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है। निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई अंतिम तारीख के अनुसार बीती रात 12 बजे तक मतदाताओं को अपने दस्तावेज और फार्म जमा करने का मौका दिया गया था। अब इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों की निगाहें ड्राफ्ट मतदाता सूची पर टिकी हुई हैं, जिसे जल्द ही निर्वाचन आयोग जारी करने वाला है।
SIR Report : छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची से लाखों नाम कटने की आशंका , SIR रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

एक निजी न्यूज़ चैनल की विशेष छत्तीसगढ़ में इस बार मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाए जाने की संभावना है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राज्यभर में करीब 27 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम कट सकते हैं। इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो स्थायी रूप से दूसरे स्थान पर निवास करने चले गए हैं, जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाए गए हैं, या फिर वे मतदाता जो सत्यापन के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को अपने पते पर उपलब्ध नहीं मिले।

राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां सबसे अधिक असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। अनुमान के मुताबिक रायपुर जिले में करीब 5 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इसके अलावा बिलासपुर में लगभग साढ़े तीन लाख, दुर्ग जिले में 2 लाख से अधिक मतदाता संदिग्ध श्रेणी में हैं। बलौदाबाजार-भाटापारा और कोरबा जिलों में सवा लाख से ज्यादा नाम कटने की संभावना है, जबकि रायगढ़ में करीब 80 हजार और महासमुंद में 90 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा सकते हैं।

निर्वाचन आयोग का कहना है कि SIR की प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, ताकि फर्जी या डुप्लीकेट नामों को हटाकर केवल पात्र मतदाताओं को ही मतदान का अधिकार मिले। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में नाम कटने की संभावनाओं को लेकर राजनीतिक दलों और आम नागरिकों के बीच चिंता भी देखी जा रही है।

अब सभी की नजरें ड्राफ्ट मतदाता सूची पर टिकी हैं, जिसके जारी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि वास्तव में कितने और किन-किन मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। इसके बाद आपत्ति और सुधार की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, जिसमें पात्र मतदाता अपने नाम फिर से जुड़वाने के लिए दावा-आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।


