Amethi Murder , अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिंडारा ठाकुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jewelery Shop Theft : ज्वेलरी शॉप में महिला की चोरी मौका देखकर सोने के गहने लेकर फरार
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रत्नेश मिश्रा (23) गांव में चश्मे की छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मंगलवार शाम वह रोजमर्रा की तरह घर से शौच के लिए निकला था। इसी दौरान घर से लगभग 500 मीटर दूर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही छह युवकों ने उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में रत्नेश को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रत्नेश को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


