Raipur Viral Fever , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वायरल फीवर ने नया और चिंताजनक रूप ले लिया है। बीते कुछ दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में गले में तेज दर्द, हल्का से मध्यम बुखार और बदन दर्द की शिकायतों के साथ सैकड़ों लोग बीमार पड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक करीब 400 से अधिक लोग इस बदले हुए वायरल फीवर की चपेट में आ चुके हैं, जबकि सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज वायरल जैसे लक्षणों के साथ इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
Raipur Viral Fever : गले में तेज दर्द और हल्के बुखार से परेशान हो रहे मरीज , 400 लोग बीमार

डॉक्टरों के मुताबिक इस बार वायरल फीवर का पैटर्न पहले से अलग नजर आ रहा है। मरीजों में दिन के समय कुछ राहत महसूस होती है, लेकिन शाम ढलते ही या रात के समय फिर से बुखार, गले में जलन और शरीर में दर्द बढ़ जाता है। कई मरीजों ने बताया कि एक बार दवाइयों से आराम मिलने के बाद भी दो-तीन दिनों के भीतर दोबारा बुखार और कमजोरी लौट रही है, जिससे वे लंबे समय तक सामान्य दिनचर्या में नहीं लौट पा रहे हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस वायरल में गले में तेज दर्द, सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, अत्यधिक थकान और कुछ मामलों में हल्का सूखा खांसी भी देखी जा रही है। बच्चों, बुजुर्गों और पहले से कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में इसके लक्षण ज्यादा गंभीर नजर आ रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम, दिन-रात के तापमान में अंतर और बढ़ती नमी इस वायरल के फैलने की बड़ी वजह हो सकती है। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों और दफ्तरों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई परिवारों में एक-एक कर सभी सदस्य बीमार पड़ रहे हैं।


