Tilak Varma Surgery : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। एशिया कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारत को चैंपियन बनाने वाले तिलक वर्मा की हाल ही में सर्जरी हुई है, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होने वाली है। PTI की सर्जरी के बाद तिलक को फिलहाल पूरी तरह फिट होने में कुछ समय लगेगा। इसी वजह से टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ ने उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज से दूर रखने का फैसला किया है।
Tilak Varma Surgery : तिलक वर्मा की सर्जरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर वर्ल्ड कप टीम को लेकर बढ़ी चिंता

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हैं तिलक
इस खबर ने भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि तिलक वर्मा टी-20 वर्ल्ड कप की संभावित/घोषित टीम का हिस्सा भी हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह सर्जरी गंभीर नहीं थी और अगर रिकवरी योजना के अनुसार रही, तो तिलक वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं।

एशिया कप 2025 में बने थे हीरो
तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 के फाइनल में दबाव भरी परिस्थितियों में बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रदर्शन के बाद वह टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाने लगे।

टीम मैनेजमेंट रखे हुए है नजर
सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया का मेडिकल स्टाफ तिलक की रिकवरी पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर उतारने का कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा। बीसीसीआई और चयनकर्ता यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तिलक वर्मा पूरी तरह फिट होकर ही वापसी करें, खासकर टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए।


