कोरबा। बुधवार रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। नाबालिग गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड का मोबाइल घर ले गई थी। जिसे देखने पर उसके पिता ने डिस्प्ले पर बॉयफ्रेंड की फोटो देख ली। नाराज पिता ने बेटी की जमकर पिटाई की। साथ ही नाबालिग बॉयफ्रेंड को भी घर बुलाकर जमकर पीटा।इस दौरान नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन उसे बचा लिया गया। इस घटना के बाद नाबालिग लड़के के गुस्साए दोस्तों ने लड़की के घर पहुंचकर तोड़फोड़, पत्थरबाजी की। इसके अलावा गर्लफ्रेंड के पिता और परिजनों के साथ मारपीट की। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
CG Crime News : दुर्ग में सनसनीखेज हमला, नाई पर चाकू से जानलेवा वार
दरअसल, मानिकपुर इलाके में रहने वाले शिकायककर्ता पिता पेशे से राजमिस्त्री है। बुधवार को नाबालिग बेटी अपने बॉयफ्रेंड का मोबाइल लेकर अपने घर गई थी। पिता की नजर मोबाइल पर पड़ी। उन्होंने स्क्रीन खोलकर देखा तो उसमें किसी बॉयफ्रेंड की तस्वीर थी। इससे गुस्साए पिता ने पहले बेटी की पिटाई की। इसके बाद उन्होंने लड़के को कॉल कर घर बुलाया और उसकी भी जमकर पिटाई की। जब लड़के के दोस्तों को इस घटना की जानकारी मिली, तो लगभग छह से अधिक लड़के युवती के घर पहुंचे। उन्होंने घर पर जमकर पत्थरबाजी की, जिससे विवाद और बढ़ गया।
दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना के बीच नाबालिग गर्लफ्रेंड ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, किसी तरह उसे बचा लिया गया। वहीं, मारपीट की घटना में कुल छह लोग घायल हो गए।


