रायपुर। बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी को केंद्र सरकार में नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, दिल्ली में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।
आईएएस वर्ष-2011 बैच के अधिकारी दीपक सोनी इससे पहले दंतेवाड़ा कलेक्टर के रूप में भी कार्यरत रह चुके हैं। राज्य सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति के लिए सहमति दी थी।
दीपक सोनी की नई पोस्टिंग के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा में कलेक्टोरेट में आईएएस ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। उनके कार्यकाल में जिले में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और योजनाओं को गति मिली थी, जिन्हें अब नई जिम्मेदारियों में अनुभव के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।


