Shilpa Shetty , उज्जैन। फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी ने हाल ही में उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। दोनों बहनों ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और दिव्य शयन आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Shilpa Shetty : महाकालेश्वर मंदिर में शिल्पा और शमिता शेट्टी ने किए दर्शन, शयन आरती में हुईं शामिल

मंदिर परिसर में पहुंचते ही शिल्पा और शमिता ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद वे गर्भगृह में जाकर दर्शन-पूजन में शामिल हुईं। शयन आरती के दौरान पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” के जयकारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। दोनों बहनों को पारंपरिक पूजा विधि के अनुसार पंडितों द्वारा आरती में सम्मिलित कराया गया।

आरती के पश्चात शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में अपने भाव साझा करते हुए कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में आना हमेशा विशेष अनुभव होता है। उन्होंने कहा, “महाकाल के दर्शन हर किसी को अपने समय पर ही मिलते हैं। जब बाबा का बुलावा आता है, तभी यहां पहुंचना संभव होता है। ऐसा लगता है जैसे बाबा ने खुद हमें बुलाया और हम सब कुछ छोड़कर दौड़े चले आए।”

शिल्पा ने आगे कहा कि यह उनका पहला अवसर था जब वे शाम की शयन आरती में शामिल हुईं और इस अनुभव को शब्दों में बयान करना कठिन है। उन्होंने कहा, “यहां की ऊर्जा बेहद सकारात्मक और शक्तिशाली है। आरती के दौरान जो शांति और सुकून मिला, वह अविस्मरणीय है। मन और आत्मा दोनों को अलग ही आनंद की अनुभूति हुई।”

शमिता शेट्टी ने भी महाकाल के दर्शन को अपने जीवन का विशेष क्षण बताया और कहा कि उज्जैन आकर बाबा के चरणों में बैठना अपने आप में सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस आध्यात्मिक अनुभव ने उन्हें अंदर से मजबूत किया है। बॉलीवुड अभिनेत्रियों के दर्शन के दौरान मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा। दर्शन के बाद दोनों बहनें शांत भाव से मंदिर परिसर से बाहर निकलीं। शिल्पा और शमिता शेट्टी का यह आध्यात्मिक दौरा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां उनके प्रशंसक इस यात्रा की सराहना कर रहे हैं।


