Meeting At Chief Minister’S Residence : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही कोरबा जिले के दौरे पर जाएंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री निवास में एक अहम बैठक चल रही है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री साय सुबह 11:45 बजे राज्य कर्मचारी संघ के “प्रदेश अधिवेशन” में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सरस्वती शिक्षा संस्थान में आयोजित किया गया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा कोरबा के लिए रवाना होंगे। कोरबा पहुंचकर वे दोपहर 2:00 बजे आयोजित गौरा पूजा महोत्सव एवं बैगा पूजेरी सम्मेलन में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रमों में सहभागिता के बाद मुख्यमंत्री साय शाम 4:15 बजे वापस रायपुर लौटकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


