धमतरी। महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का एक मामला सामने आया है, जहां पति के जीवित रहते महिला द्वारा स्वयं को विधवा बताकर योजना का लाभ लेने का आरोप लगा है। इस मामले में पति ने कलेक्टर से शिकायत कर संबंधित महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
CG News : कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे डॉक्टर पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, एक साल के लिए जिलाबदर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर, कांकेर में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी राजेंद्र सिन्हा ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन सौंपते हुए बताया कि उनकी पत्नी टिकरापारा की निवासी है और पिछले 12 से 13 वर्षों से अपने मायके में रह रही है। इस दौरान पत्नी ने स्वयं को विधवा दर्शाकर महतारी वंदन योजना का लाभ लेना शुरू कर दिया।
आवेदन में राजेंद्र सिन्हा ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने गलत जानकारी देकर शासकीय योजना का लाभ प्राप्त किया है, जो नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और योजना का लाभ तत्काल निरस्त करने की मांग की है।


