Raipur Police Commissionerate , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था के ढांचे में बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है। 23 जनवरी से रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और गृह विभाग द्वारा एक-दो दिन में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, नोटिफिकेशन जारी होते ही राज्य सरकार सबसे पहले ओएसडी (Officer on Special Duty) की नियुक्ति करेगी। इसी ओएसडी को 23 जनवरी से कंटिन्यू करते हुए रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग का नाम सबसे आगे चल रहा है। यदि यह नियुक्ति होती है तो वे रायपुर पुलिस कमिश्नरी के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे।
वहीं, मौजूदा एसएसपी लाल उमेद सिंह को भी नई व्यवस्था में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। माना जा रहा है कि पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद शहर की पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग अहम भूमिकाएं सौंपी जाएंगी।
पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने से रायपुर में पुलिस को अधिक प्रशासनिक और कानूनी अधिकार मिलेंगे। इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, त्वरित निर्णय लेने और संवेदनशील मामलों में तत्काल कार्रवाई करने में पुलिस को काफी सहूलियत मिलेगी। बड़े शहरों की तर्ज पर अब रायपुर में भी पुलिस कमिश्नर सीधे तौर पर कई अधिकारों का उपयोग कर सकेगा, जिससे प्रशासनिक प्रक्रिया तेज होगी।
इस ऐतिहासिक मौके को खास बनाने के लिए 23 जनवरी को पुलिस लाइन में एक भव्य आयोजन की भी तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, गृह विभाग के अधिकारी और पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। आयोजन के दौरान पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम की औपचारिक शुरुआत की जाएगी और नई व्यवस्था की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी।


