CG Breaking News , बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) में पढ़ने वाले एक लॉ स्टूडेंट ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में छात्र गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
CG NEWS : दर्दनाक सड़क हादसा, कार पलटी, 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत
यह मामला कोनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल छात्र की पहचान आयुष यादव (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में लॉ सेकेंड ईयर का छात्र है। बताया जा रहा है कि आयुष गुरुवार सुबह अचानक अपने कमरे से बाहर निकला। इसके बाद वह एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और बिना किसी को कुछ समझने का मौका दिए खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली।
घटना को देखकर आसपास मौजूद छात्रों और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की और किसी तरह छात्र को बचाया। इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे आयुष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला लव अफेयर से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि छात्र पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए पुलिस छात्र के दोस्तों, सहपाठियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने छात्र के कमरे की तलाशी ली है और पेट्रोल की बोतल सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।


