बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 6 इंच जमीन के लिए भतीजे ने फरसे से चाचा का गला काट दिया। गितकेरा गांव में 2 भाइयों के बीच घर बनाने को लेकर विवाद हुआ। दोनों भाई का घर अगल-बगल में है। बड़ा भाई घर बनवा रहा था। आरोप है कि उन्होंने छोटे भाई के घर की 6 इंच जमीन पर कब्जा कर लिया था।
बंटवारे को लेकर दोनों परिवार में पिछले 10 सालों से विवाद था। इसी बात को लेकर 15 जनवरी को फिर दोनों परिवार के बीच झगड़ा हुआ, मारपीट भी हुई थी। थोड़ी देर बाद आरोपी भतीजा यशवंत यादव (38) पूजा घर में रखा फरसा लेकर दौड़ते-दौड़ते आया और चाचा नारायण यादव (45) पर हमला कर दिया।
वारदात का लाइव वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। चाचा को मारने के बाद भतीजे ने थाने पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया। मामला पलारी थाना क्षेत्र के का है।


