नई दिल्ली। पंजाबी और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में उनसे एक हफ्ते के भीतर 10 करोड़ रुपये देने की मांग की गई है। रकम न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक
सूत्रों के मुताबिक, इस धमकी के पीछे कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बीते कुछ वर्षों में यह गैंग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को निशाना बना चुका है, खासतौर पर पंजाबी गायकों और रैपर्स को।
पहले भी कलाकारों को मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार सुर्खियों में रहा है। इसके बाद यह गैंग
यो यो हनी सिंह, एपी ढिल्लों और मनकीरत औलख जैसे कई चर्चित सिंगर्स और कलाकारों को भी धमकियां दे चुका है।
पुलिस जांच में जुटी
बी प्राक को मिली धमकी के बाद मामला सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि सिंगर की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है और साइबर व क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। धमकी किस नंबर या माध्यम से दी गई, इसकी भी गहन पड़ताल की जा रही है।
इंडस्ट्री में दहशत का माहौल
लगातार मिल रही धमकियों के चलते म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल है। कलाकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और कई सेलेब्रिटीज पहले ही पुलिस सुरक्षा लेने को मजबूर हो चुके हैं।
फैंस में चिंता
बी प्राक के फैंस इस खबर से काफी चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा की दुआ कर रहे हैं। फिलहाल सिंगर या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


